Hindi, asked by princytiwari496, 3 months ago

(ग) आदश
मैया की जय बोलती है" के संदर्भ में गंगा नदी का
सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश में कोई तीन महत्व लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

¿ "इंदर सेना सबसे पहले गंगा मैया की जय बोलती है" के संदर्भ में गंगा नदी सामाजिक, सांस्कृतिक परिवेश में कोई तीन महत्व लिखिए।

✎... इंदरसेना सबसे पहले गंगा मैया की जय बोलती है, इस संदर्भ में गंगा नदी के सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश में तीन महत्व इस प्रकार हैं...

  1. भारतीय जनमानस में गंगा नदी को विशेष मान सम्मान और पवित्र अत्यंत पवित्र दर्जा प्राप्त है। गंगा नदी को माँ के समान माना जाता है।  
  2. भारतीय हिंदू समाज में हर शुभ कार्य में गंगाजल का उपयोग होता है, और इसे बेहद पवित्र माना गया है। गंगा नदी को मोक्षदायिनी भी माना जाता है।
  3. गंगानदी के किनारे भारत अनेक प्राचीन नगर बसे हुए हैं। इन नगरों का अपना ही धार्मिक महत्व है। जिनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, प्रयागराज, वाराणसी, पटना आदि के नाम प्रमुख हैं। गंगा नदी के कारण ही इन नगरों को इतना महत्व मिला है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions