Hindi, asked by nikithacs3596, 1 year ago

(ग) अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?"

Answers

Answered by shishir303
0

ये प्रश्न ‘सस्ते का चक्कर’ पाठ से लिया गया है, जो एक एकांकी है।

नरेंद्र एक शरारती बच्चा था। अपने खाने-पीने के लालच और नासमझी के कारण वो एक बदमाश के झांसे में आ गया। उस बदमाश उसे उठाकर ले जाने लगा।

अजय नरेंद्र का दोस्त था, उसने लालीपाप वाले बदमाश के पास जाने से नरेंद्र को मना किया था।

अगर अजय तीसरे लड़के की यह बात मान लेता कि “अरे तू घर जा नरेंद्र को जानता नहीं?" तो वो लालीपाप वाला बदमाश कभी पकड़ा ही जाता क्योंकि अगर अजय घर चला गया होता तो उसे लालीपाप वाले बदमाश द्वारा नरेंद्र को उठाये जाने का पता ही नही चलता।

Similar questions