Hindi, asked by borahkabita178, 9 months ago

ग) भारतीय डाकघरों की बहु आयामी भूमिका पर प्रकाश डालो।

Answers

Answered by PeepingMoon
12

Answer:

डाकघर (post office) एक सुविधा है जो पत्रों को जमा करने (पोस्ट करने), छांटने, पहुंचाने आदि का कार्य करती है। यह एक डाक व्यवस्था (postal system) के तहत काम करता है।

भारत में डाकघर का इतिहास

वर्ष ---- कार्य

1766 : लार्ड क्लाइव द्वारा प्रथम डाक व्यवस्था भारत में स्थापित

1774 : वारेन हेस्टिंग्स ने कलकत्ता में प्रथम डाकघर स्थापित किया

1786 : मद्रास प्रधान डाकघर की स्थापना

1793 : बम्बई प्रधान डाकघर की स्थापना

1854 : भारत में पोस्ट ऑफिस को प्रथम बार 1 अक्टूबर 1854 को राष्ट्रीय महत्व के प्रथक रूप से डायरेक्टर जनरल के संयुक्त नियंत्रण के अर्न्तगत मान्यता मिली। 1 अक्टूबर 2004 तक के सफ़र को 150 वर्ष के रूप में मनाया गया। डाक विभाग की स्थापना इसी समय से मानी जाती है।

1863 : रेल डाक सेवा आरम्भ की गयी

1873 : नक्काशीदार लिफाफे की बिक्री प्रारंभ

1876 : भारत पार्सल पोस्टल यूनियन में शामिल

1877 : वीपीपी (VPP) और पार्सल सेवा आरम्भ

1879 : पोस्टकार्ड आरम्भ किया गया

1880 : मनीआर्डर सेवा प्रारंभ की गई

1911 : प्रथम एयरमेल सेवा इलाहाबाद से नैनी डाक से भेजी गई

1935 : इंडियन पोस्टल आर्डर प्रारंभ

1972 : पिन कोड प्रारंभ किया गया

1984 : डाक जीवन बीमा का प्रारंभ

1985 : पोस्ट और टेलिकॉम विभाग प्रथक किये गए

1986 : स्पीड पोस्ट (EME) सेवा शुरू

1990 : डाक विभाग मुंबई व चेन्नई में दो स्वचालित डाक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित किये गए

1995 : ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत

1996 : मीडिया डाक सेवा का प्रारंभ

1997 : बिजनेस पोस्ट सेवा को प्रारंभ किया गया

1998 : उपग्रह डाक सेवा शुरू

1999 : डाटा डाक व एक्सप्रेस डाक सेवा प्रारंभ

2000 : ग्रीटिंग पोस्ट सेवा प्रारंभ भारतीय डाक शुभकामनाओं वाले लिफाफे ग्राहकों को उपलब्ध कराना

2001 : इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफर सेवा (EFT) प्रारंभ

3 जनवरी 2002 : इन्टरनेट आधारित ट्रैक एवं टेक्स सेवा की शुरुआत

15 सितम्बर 2003 : बिल मेल सेवा प्रारंभ

30 जनवरी 2004 : ई-पोस्ट सेवा की शुरुआत

10 अगस्त 2004 : लोजिस्टिक्स पोस्ट सेवा प्रारंभ की

Explanation:

HOPE IT HELPS

PLEASE MARK AS BRAINLIEST

PLEASE FOLLOW ME FRIEND

Similar questions