(ग) 'छोटी से छोटी वस्तु का अपना महत्त्व होता है।' - यह किस दोहे में कहा गया है?
Answers
Answered by
4
Answer:
रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजिए डारि।
जहां काम आवे सुई, कहा करे तरवारि।।
रहीम ने इस दोहे में बताया है कि हमें कभी भी बड़ी वस्तु की चाहत में छोटी वस्तु को फेंकना नहीं चाहिए, क्योंकि जो काम एक सुई कर सकती है वही काम एक तलवार नहीं कर सकती। अत: हर वस्तु का अपना अलग महत्व है। ठीक इसी प्रकार हमें किसी भी इंसान को छोटा नहीं समझना चाहिए। जीवन में कभी भी किसी की भी जरूरत पड़ सकती है।
Explanation:
Is this correct
Answered by
0
Answer:
हर वस्तु की हमारे जीवन में अपना ही स्थान व उपादेयता होती है। इसलिए किसी छोटी-से-छोटी वस्तु की भी अवहेलना नहीं करनी चाहिए। उदाहरण के लिए तिनके जैसी तुच्छ चीज जिसको हम फूँक मारकर उड़ा देते हैं, पर जब यही तिनका आँख में गिरता है तो बड़ा कष्ट देता है। कितने समय तक आँख में लाली रहती है, उसमें भयंकर पीड़ा होती है यानी कि- 'पीड़ घनेरी होय।'
Similar questions