India Languages, asked by Tejas1000, 6 months ago

गंगा भागीरथी कथम् उच्यते​

Answers

Answered by Divyanshunawal
0

Explanation:

भागीरथी भारत के उत्तराखण्ड राज्य में बहने वाली एक नदी है इस नदी को किरात नदी के नाम से भी जाना जाता है [1] । यह देवप्रयाग में अलकनंदा से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती है। भागीरथी का उद्गम स्थल उत्तरकाशी ज़िले में गौमुख (गंगोत्री ग्लेशियर) है। भागीरथी यहाँ २५ कि॰मी॰ लम्बे गंगोत्री हिमनद से निकलती है। २०५ किमी बहने के बाद, भागीरथी व अलकनंदा का देवप्रयाग में संगम होता है, जिसके पश्चात वह गंगा के रूप में पहचानी जाती है।

Similar questions