Hindi, asked by nirjalsingh7999, 7 months ago

गंगा भारत की एक अत्यंत पवित्र नदी है| जिस का जल काफी दिनों तक रखने के बावजूद अशुद्ध नहीं होता जबकि साधारण जल कुछ दिनों में ही सड़ जाता है| गंगा का उद्गम स्थल गंगोत्री गोमुख है| गोमुख से भागीरथी नदी निकलती है और देवप्रयाग नामक स्थान पर अलकनंदा नदी से मिलकर आगे गंगा के रूप में प्रवाहित होती है | भागीरथी के देवप्रयाग तक आते-आते इसमें कुछ चट्टानें घूल जाती है जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो उसके पानी को करने नहीं देती| हर नदी के जल में कुछ खास तरह के पदार्थ घूले रहते हैं जो उसकी विशेषता जैविक संरचना के लिए उत्तरदायी हर नदी के जल में कुछ खास तरह के पदार्थ घूले रहते हैं जो उसकी विशेषता जैविक संरचना के लिए उत्तरदायी होते हैं | यह घूले हुए पदार्थ पानी में कुछ खास तरह के बैक्टीरिया को पनपने देते हैं तो कुछ को नहीं| कुछ खास तरह के बैक्टीरिया ही पानी की सड़न के लिए उत्तरदायी होते हैं तो कुछ पानी में सड़न पैदा करने वाले कीटाणुओं को रोकने में सहायक होते हैं| वैज्ञानिक शोधों से पता चलता है कि गंगा के पानी में भी ऐसे बैक्टीरिया है जो गंगा के पानी में सड़न पैदा करने वाले कीटाणुओं को पनपने ही नहीं देते| इसलिए गंगा का पानी काफी लंबे समय तक खराब नहीं होता और पवित्र माना जाता है|

(i) गंगा नदी के पानी की क्या विशेषता है-

1. यह पापों को धो देता है

2.यह अमृत जैसा

3. यह लंबे समय तक खराब नहीं होता

4.यह साधारण जल के समान पवित्र है

(ii) गंगा अपने उद्गम स्थल पर किस नाम से जानी जाती है-

1. गंगोत्री

2. भागीरथी

3. अलकनंदा

4. गंगा

(iii) गंगा के पानी में सड़न रोकने के लिए........ उत्तरदायी है

1. विशेष प्रकार के जीवाणु

2.विशिष्ट प्रकार की दवाएं

3.विशेष प्रकार की वनस्पतियां

4.विशेष प्रकार के बैक्टीरिया

(iv) अलकनंदा और भागीरथी का मिलन कहां होता है-

1. गंगोत्री में

2.देवप्रयाग में

3.देवप्रयाग से आगे

4.प्रयाग में

(v) पनपना शब्द का अर्थ है.....

1. जन्म लेना

2.मर जाना

3.एकत्र होना

4.फलना- फूलना

Answers

Answered by riyahcp592
1

Answer:

i -mein yaah lmbe smy tk khrab nhi hot

ii -mein gangotri

iii -mein visaais prakar ke bacteria

iv -mein dev praayg ke aage

v -mein aaktraa hona

Answered by akshrapandey1512
6

Answer:

क) (3) यह लंबे समय तक खराब नहीं होता

ख) (1) गंगोत्री

ग) (4) विशेष प्रकार के बैक्टीरिया

घ) (2) देवप्रयाग में

ङ) (4) फलना- फूलना

Similar questions