History, asked by s22507brashmi927, 5 months ago

गंगा के किस व्यवहार से राजा शांतनु दुखी हो गए थे? (short answer) ​

Answers

Answered by aarushisingh039
1

Answer:

उनका विवाह गंगा से हुआ था। देवी गंगा ने इनके 7 पुत्रो को जन्म लेते ही अपने जल मे बहा दिया क्यों की वो श्राप से ग्रसित थे इस घटना से आहत हो कर इन्होंने गंगा को दिया वचन तोड़ दिया जिससे गंगा इन्हे छोड़ गयी जिससे उनका देवव्रत नाम का पुत्र हुआ। यही देवव्रत आगे चलकर महाभारत के प्रमुख पात्र भीष्म के नाम से जाने गए

Explanation:

plzzzz mark me as brainliest

Answered by vaibhavivaidya08
0

Explanation:

वहे हस्तिनापुर के महाराज प्रतीप के पुत्र थे |उनका विवाह गंगा से हुआ था |देवी गंगा ने इनके साथ पुत्रों को जन्म लेते ही अपने जल में बहा दिया क्योंकि वह शराब से ग्रसित थे इस घटना से आहत होकर इन्होंने गंगा को दिया वचन तोड़ दिया जिससे गंगा उन्हें छोड़ गई जिससे उनका देवव्रत नाम का पुत्र हुआ

राजा शांतनु गंगा के वचन की वजह से उससे दुखी थे क्योंकि गंगा ने ऐसा वचन मांगा था जो उनके लिए और समझ की भावना पैदा करता था | उसने राजा शांतनु से यह वचन मांगा था कि जैसे ही मेरा कोई बच्चा होगा मैं उससे नदी गंगा में ही बहा दूंगी |

Sorry if wrong

Similar questions