Hindi, asked by Navanshu1555, 11 months ago

(ग) गोमा ने अपने खेतों को क्यों जोता?

Answers

Answered by nikitasingh79
28

गोमा ने अपने खेतों को इसलिए जोता क्योंकि गोमा को बूढ़ी अम्मा की बात समझ में आ गई थी।

बूढ़ी अम्मा ने उससे कहा ‘तुम अपना काम समय पर करो प्रकृति अपना काम अवश्य समय पर करेगी। वर्षा अवश्य होगी।’

बूढ़ी अम्मा के कहने का आशय यह था कि‌ इंसान को कभी हिम्मत नहीं छोड़नी चाहिए। हमें अपने कार्यों को वक्त पर खत्म करना चाहिए। अगर वक्त पर कार्य पूरा किया जाए तो परिस्थिति भी हमारा साथ देती  है। भगवान भी उसी की सहायता करता है जो अपनी  सहायता स्वयं करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

(क) गोमा खेतों को तैयार न करता?

brainly.in/question/11375234

(ख) गोमा को पेड़ के नीचे बैठा देखकर बूढ़ी अम्मा ने उससे क्या कहा?

https://brainly.in/question/17212185

Answered by costaantonieta561
0

Explanation:

वर्षा न होने से, बैल दुबले होने से खेत में दरारें पड़ने से गोमा नीरज हो बैठा था लेकिन बूढ़ी अम्मा ने उसके दिल में नहीं आशा बर्दी कि तुम खेत जो तो वर्षा प्रकृति पर निर्भर है ।बादल आएंगे तो वर्षा जरूर आएगी तुम लोग पेड़ों को मत काटो जिससे हरियाली होती है और हरियाली से वर्षा होती है निराश ना हो कर खेत में हल चलाओ , होने हाथ जोड़कर बोलने के लिए तैयार करो इस मौसम में कभी ना कभी वर्षा जरूर होगी ।घुमा के निराश मन में नहीं आता जग गई और बड़े उत्साह के साथ अगले दिन 4 दिन तक लगातार हल चला कर के तैयार किया

Similar questions