Geography, asked by haddu4410, 10 months ago

गंगा नदी पारितंत्र के पर्वतीय क्षेत्र का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\sf{Answer:-}

• प्राकृतिक भूगोल। गंगा चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ सीमा के भारतीय ओर दक्षिणी महान हिमालय में उगती है।

• इसके पांच भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, धौलीगंगा और पिंडर सभी उत्तरी उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में उगते हैं।

Answered by itzsakshii
19

Explanation:

गंगा ( संस्कृत: गंंगा ; बांग्ला: গঙ্গা ) भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण नदी है। यह भारत और बांग्लादेश में कुल मिलाकर 2525 किलोमीटर (कि॰मी॰) की दूरी तय करती हुई उत्तराखण्ड में हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी के सुन्दरवन तक विशाल भू-भाग को सींचती है। देश की प्राकृतिक सम्पदा ही नहीं, जन-जन की भावनात्मक आस्था का आधार भी है।

Similar questions