Hindi, asked by soyab7675, 5 months ago

गूंगे पाठ का लेखक कौन है​

Answers

Answered by p1395047357
0

Explanation:

गूंगे पाठ के लेखक का नाम रांगेय राघव है l

Answered by shishir303
0

'गूंगे' पाठ के लेखक 'रांगेय राघव' हैं।

व्याख्या :

'गूंगे' कहानी रांगेय राघव द्वारा लिखी गई कहानी है, जिसके माध्यम से उन्होंने एक गूंगे किशोर के विषय में कहानी कही है।

रांगेय राघव रांगेय राघव हिंदी के बहुमुखी प्रतिभाशाली रचनाकार थे, जो गैर हिंदी भाषी होते हुए भी उन्होंने हिंदी में अनेक अनमोल कृतियों की रचना की। रांगेय राघव का मूल नाम ‘तिरुमल्ले नंबाकम वीर राघवा आचार्य’ था। साहित्य क्षेत्र में उन्होंने अपना नाम रांगेय राघव रखा। उनका जन्म 17 जनवरी 1930 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुआ था और उनका निधन 12 सितंबर 1962 को हुआ ।

रांगेय राघव का आधुनिक हिंदी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न साहित्यकार रहे हैं, उन्होंने अलग-अलग विधाओं के माध्यम से हिंदी में अद्भुत सर्जन कार्य किया है। मूलतः हिंदी भाषी ना होकर भी उन्होंने हिंदी में विशिष्ट लेखन कार्य किया है, यही उनकी विशेषता है।

Similar questions