Hindi, asked by kusumc000, 1 day ago

(ग) गापियों ने 'व्याधि' और 'करुई ककरी' किसे कहा है? (i) उद्धव के ज्ञान और योग के संदेश को (ii)उद्धव को (iii) बीमारी और कड़वी ककड़ी को (iv) ब्रजवासियों को​

Answers

Answered by mitalipatidar
1

Answer:

गोपियों ने उद्धव के योग को कड़वी ककड़ी इसलिए कहा क्योंकि उद्धव गोपियों के पास योग संदेश ले कर आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं। संदेश सुन कर गोपियों को लगा की कृष्ण उनके पास कभी नहीं आएंगे | वह यह संदेश देकर उन्हें भटका रहे है और उनसे पीछा छुड़ाना चाहते है | इस भय से उन्हें यह सब उद्धव के योग को कड़वी ककड़ी कहने लगी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10243813

गोपियों को योग संदेश कैसा लगा उसका उन पर क्या प्रभाव पड़ा?

Similar questions