Social Sciences, asked by harsh934095, 1 month ago

ग. गाँधी जी ने दांडी यात्रा कब और क्यों प्रारम्भ की थी?​

Answers

Answered by riya16112007
2

5 अप्रैल 1930 को महात्मा गांधी ने अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए दांडी पहुंचे थे. जिसके बाद 24 दिन तक चली इस यात्रा को समाप्त कर दिया गया था. बता दें, यह नमक की लड़ाई थी जिसके लिए उन्होंने एक ऐतिहासिक मार्च निकाला था. इस मार्च की शुरुआत 12 मार्च, 1930 में हुई थी.

Answered by BrainlyArnab
4

Answer:

12 मार्च 1930 को महात्मा गांधी ने नमक पर टैक्स लगाने के अंग्रेजों के फैसले के खिलाफ अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से नमक सत्याग्रह की शुरुआत की। इसके तहत समुद्र के किनारे बसे एक गांव दांडी तक 24 दिन की लंबी यात्रा की गई। यहां पहुंचकर गांधीजी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अंग्रेजों ने नमक कानून को तोड़ा।

Similar questions