(ग) गर्मी व मच्छरों के कारण हम रातभर सो नहीं सके। (भाववाच्य में बदलिए)
(i) गर्मी व मच्छरों की वजह से हम रातभर सो नहीं सके।
(ii) गर्मी व मच्छरों के कारण हम रातभर नहीं सोएंगे।
(iii) गर्मी व मच्छरों के कारण हमसे रातभर सोया नहीं जा सका।
(iv) गर्मी व मच्छरों के कारण हम रातभर सोए नहीं थे।
(घ) मित्र विपत्ति में मदद करते हैं। (कर्मवाच्य में बदलिए)
(i) मित्रों के द्वारा विपत्ति में मदद की जाएगी। (ii), मित्रों के द्वारा विपत्ति में मदद की जाती है।
(iii) मित्रों के द्वारा विपत्ति में मदद की गई थी। (iv) मित्र विपत्ति में मदद करेंगे।
(ङ) लड़कियाँ दौड़ेंगी। (भाववाच्य में बदलिए)
(i) लड़कियाँ दौड़ती हैं।
(ii) लड़कियाँ दौड़ी थीं।
(ii) लड़कियों से दौड़ा गया था।
(iv) लड़कियों से दौड़ा जाएगा।
Answers
Answered by
1
Explanation:
ग)iii)गर्मी व मच्छरों के कारण हमसे रातभर सोया नहीं जा सका।
घ)ii)मित्रों के द्वारा विपत्ति में मदद की जाती है।
ड़)iv) लड़कियों से दौड़ा जाएगा
Answered by
0
Answer:
Since X,Y and Z lie on a straight line.
Therefore,
X,Y and Z are collinear.
For three collinear points, we will definitely have one of the points in between of other two.
So,
Seeing XY = 10 and XZ = 3, We can have these possible scenarios.
1. Z is between X and Y.
=> YZ = XY - XZ = 10 - 3 = 7
2. X is between Z and Y.
=> YZ = XY + XZ = 10 + 3 = 13
3. Y is between X and Z
This is not possible.
So, the product of the possible values of YZ is 13 * 7 = 91.
Similar questions