Hindi, asked by Pragya876, 8 months ago

गेहू के साथ घुन पिस्ता है का 5 वाक्य

Answers

Answered by hkdelavadiya
2

Answer:

(A) ठीक वैसा ही

(B) इज्जत नष्ट करना

(C) ओछी बात करना

(D) दोषी के साथ निर्दोष का भी अहित होना

Correct Answer : दोषी के साथ निर्दोष का भी अहित होना

Explanation:

गेहूं के साथ घुन पिस जाना मुहावरे का अर्थ दोषी के साथ निर्दोष का भी अहित होना होता है। गेहूं के साथ घुन पिस जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – अब भी समय है, रंजीत जैसे अपराधी का साथ छोड़ दो वरना वह तो जेल जायेगा ही, तुम भी गेहूं के साथ घुन की तरह उसके साथ पिस जाओगे। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।

please mark as brain list

Similar questions