| गेहूँ के दानों को बोने का परिणाम
Answers
गेहूँ के दाने बोने का परिणाम यह हुआ कि वे दाने लाखों दानों बनकर में हरे-भरे खेत में फसल के रूप में लहरा रहे थे।
स्पष्टीकरण:
एक राजा ने अपनी चार पुत्रियों को गेहूँ के दाने दिये और उनसे कहा कि वह अपनी समझ के अनुसार उसका उपयोग करें। चारों बहनें में सबसे बड़ी बहन ने दानों को खिड़की के बाहर फेंक दिया। दूसरी बहन ने दानों को चाँदी की डिब्बी में मखमल के थैले में सुरक्षित रख दिया। तीसरी बहन ने दानों को अपने खिड़की के पीछे वाली खाली जमीन में बो दिया और चौथी बहन ने दानों को भून कर खा लिया।
इस तरह अपनी समझ के अनुसार चारों बहनों ने दानों का उपयोग किया। तीन बहनों द्वारा गेहूँ के दानों के किए गए उपयोग से कोई लाभ नहीं हुआ, जबकि तीसरी बहन ने जिन दानों को अपनी जमीन में बोया था वे अंकुरित हो गए और शीघ्र ही वहाँ पर गेहूँ की फसल लहरा उठी। इस तरह तीसरी बहन ने गेहूँ के दानों का सार्थक उपयोग किया।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
I know only this
hope it helps you
Explanation:
please mark it as brainliest