Hindi, asked by rajnandniparihar166, 4 months ago

गेहूं की दुनिया खत्म होने जा रही है वह स्थूल दुनिया जो आर्थिक और राजनीतिक रूप से हम सब पर छाई हुई है संदर्भ प्रसंग व्याख्या बताइए हिंदी में ​

Answers

Answered by ayankhan942008
20

Explanation:

क्योंकि दुनिया खत्म हो जाएगा यह वस्तु जो दुनिया चाहत एक राजनीतिक रूप से हम सब पर छाई हुई है संदर्भ प्रसंग व्याख्या हिंदी में इसका आंसर

Answered by Anonymous
3

दिए गए गद्य की संदर्भ सहित व्याख्या निम्नलिखित है।

संदर्भ - प्रस्तुत पंक्तियां रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा लिखित निबंध " गेंहू बनाम गुलाब " से ली गई है ।

लेखक ने इन पंक्तियों में गेंहू तथा गुलाब दोनों का मनुष्य के जीवन में कितना महत्व है, यह स्पष्ट किया है।

व्याख्या - लेखक कहते है कि गेंहू हमारी भूख मिटाता है इसलिए आवश्यक है तथा गुलाब हमे मानसिक शांति प्रदान करता है। दोनों हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते हैं ।

• गेंहू को भौतिक ,आर्थिक तथा राजनैतिक प्रगति का प्रतीक माना गया है तथा गुलाब को मानसिक शांति का प्रतीक माना गया है।

• गेंहू तथा गुलाब दोनों में संतुलन होगा तब ही इंसान संतुष्ट तथा सुखी रह पाएगा

• गेंहू की दुनिया खत्म होने जा रही है, ऐसा लेखक इसलिए कह रहे है क्योंकि यदि गेंहू तथा गुलाब में संतुलन न रहा तब संसार का नष्ट होना निश्चित है

Similar questions