Hindi, asked by neet14, 1 year ago

गृह प्रवेश पर अपने प्रधानाचारय को बधाई पत्र लिखे​

Answers

Answered by yuvrajrathore
8

Answer:

दिनांक...........

प्रिय मामाजी,

सादर प्रणाम!

बहुत दिनों से आपका पत्र नहीं आया है। अत: आपकी चिन्ता थी। इसलिए मैंने ही आपको पत्र लिखना उचित समझा। मामा जी घर पर सब कैसे हैं। यहाँ पर सब कुशलमंगल है। आगे का समाचार यह है कि हमारा नया घर पूरा बन गया है। उसके गृह प्रवेश की पूजा आगामी माह की 6 तारीख को निकली है। पिताजी और माताजी चाहते हैं कि आप इस उपलक्ष्य पर हमारे साथ अवश्य आएँ। माता-पिताजी ने खासतौर पर आपको पत्र के माध्यम से निमंत्रण भेजा है और आपसे आने का आग्रह किया है। निमंत्रण-पत्र घर पर आकर नहीं देने के लिए क्षमा मांगी है। आशा करता हूँ कि आप इस अवसर पर अपना आशीर्वाद देने अवश्य सपरिवार आएँगे। हम सबको आपकी प्रतीक्षा रहेगी। पत्र मिलते ही अपने आने कार्यक्रम हमें लिख भेजिएगा। हम आपको लेने के लिए स्टेशन पर आ जाएँगे।

Similar questions