Hindi, asked by mathursavita385, 2 months ago

ग. जो अभिनय करता हो
घ. जो किसी वाद्य को बजाता हो
ङ. जो गीत लिखता हो​

Answers

Answered by agrawalarushi991
4

Explanation:

जो अभिनय करता है=अभिनेता

जो किसी वाद्य को बजाता है=वादक

जो गीत लिखता है=गीतकार

Answered by bhatiamona
0

ग. जो अभिनय करता हो

घ. जो किसी वाद्य को बजाता हो

ङ. जो गीत लिखता हो​

ग. जो अभिनय करता हो

अभिनेता

घ. जो किसी वाद्य को बजाता हो

साजिंदा

ङ. जो गीत लिखता हो​

गीतकार

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के माध्यम से किसी एक शब्द में ही पूरे शब्द समूह का अर्थ समेत लिया जाता है। वह शब्द समूह पूरा वाक्य हो सकता है अथवा वाक्यांश हो सकता है। इस तरह वाक्य या वाक्यांश के सभी शब्दों के अर्थ को एक शब्द के माध्यम से प्रकट कर दिया जाता है।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/55935536

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द मुसीबत से घबराने वाला​?

https://brainly.in/question/55274097

पढ़ने में रुचि रखने वाले को क्या कहते हैं​?

Similar questions