ग) कक्षा का विभाग बदलने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखें ।
Answers
Answer:
प्रधानाचार्य जी,
केन्द्रीय विद्यालय जतोग,
शिमला,
दिनांक-3-09-2019
विषय : कक्षा का विभाग बदलने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र |
महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ । मैं अपनी कक्षा के विभाग दसवीं (बी) से दसवीं (ए) में आना चाहता हूँ | मुझे विज्ञान विषय पढ़ना चाहता हूँ और मुझे पता नहीं था दसवीं (बी) विभाग विज्ञान विषय का नहीं है | कृपया करके मुझे दसवीं (ए) में बदलने दें ताकी में अपने विषय पढ़ सकूं | आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। महान कृपया होगी |
आपका आज्ञाकारी शिष्य |
रोहित दसवीं (बी)
प्रधानाचार्य महोदय
संत ज़ेवियर स्कूल
जयपुर
विषय - वर्ग बदलने हेतु
महोदय जी
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में दशम 'अ' कि छात्रा हूँ। मेरा भाई भी आपके विद्यालय में दशम 'बी' में पढता है। मेरे पिताजी बहुत गरीब है और उनकी महीने की आमदनी भी बहुत कम है। इससे हमारे घर का खर्चा भी ठीक तरह से चल नहीं पाता है। तो हम इतनी मेहगाई में दो पुष्तकों का सेट नहीं खरीद सकते है। अतः कृपया करके मुझे वर्ग बदलने की अनुमति प्रदान करे।
धन्यवाद् !
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
आयुषी शर्मा
कक्षा - 10 'अ'
अनु. 1022
दिनांक : सितम्बर 17 , 2019