Hindi, asked by mass4020, 11 months ago

(ग) 'खिलाड़ियों में जज़्बा जरूरी है।' लेखक ने किस जज़्बे की बात की है? यह जज़्बा क्यों जरूरी है?

Answers

Answered by shishir303
4

ये प्रश्न ‘एक खिलाड़ी की कुछ यादें’ संस्मरण से लिया गया है। जिसके लेखक ‘केशवदत्त’ हैं।

जज़्बा मतलब कुछ कर गुजरने की इच्छा। किसी भी खेल में जीतने का जज़्बा होना निहायत ही जरूरी है। खेल में जीत के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना ही खेल का मुख्य सिद्धांत है तभी खेल का सच्चा आनंद मिल सकता है। अभ्यास, परिश्रम और प्रशिक्षण से हम केवल खेल को अच्छा खेल सकते है, लेकिन खेल में जीतने के लिये जज़्बा होना जरूरी है।

लेखक ने खेल में जीतने के जज़्बे की बात की है। खेल मे जीत के लिये लगन और जुनून होना जरूरी है।

Similar questions