वल्ली ने एक खास काम के लिए पैसों की बचत की। बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से रुपए-पैसे की बचत करते हैं। बचत करने के तरीके भी अलग-अलग हैं। (क) किसी डाकघर या बैंक जाकर पता करो कि किन-किन तरीकों से बचत की जा सकती है? (ख) घर पर ही बचत करने के कौन-कौन से तरीके हो सकते हैं? (ग) तुम्हारे घर के बड़े लोग बचत किन तरीकों से करते हैं? पता करो।
Answers
ये प्रश्न ‘बस की सैर’ पाठ से लिया गया है, जो ‘वल्ली कानन’ द्वारा लिखित ‘वल्ली मल्लाई’ नामक बालिका की कहानी है।
वल्ली ने एक खास काम के लिये पैसों की बचत की। इसी प्रकार बहुत से लोग अलग-अलग तरीके से रुपये-पैसों की बचत करते हैं। बचत के ये इस प्रकार हैं...
(क) डाकघर में एक बचत खाता खोलकर बचत आरंभ की जा सकती हैं। ये बचत खाता बेहद आसानी से और बहुत कम रुपयों मे खुल जाता है। बैंक में बचत खाता खोल बचत करनी आरंभ की जा सकती है, जिस पर बैंक बार्षिक ब्याज भी देते हैं। एफडी, आरडी आदि के माध्यम से बैंक में बचत आरंभ की जा सकती है।
(ख) घर पर बचत करने के लिये गुल्लक का उपयोग किया जा सकता है। अथवा किसी विश्वसनीय, ईमानदार और प्रतिष्ठित व्यक्ति के पास भी पैसे धीरे-धीरे बचत करके दिये जा सकते हैं।
(ग) हमारे घर के बड़े लोग बैंक में फिक्स डिपॉजिट के माध्यम से पैसे की बचत करते हैं। इसके अलावा उन्होंने सरकार के अनेक बचत बॉण्ड मेंं निवेश कर रखा है।