Hindi, asked by shreya1324, 1 year ago

(ग) क्या पिछली किसी बात को याद करने के लिए बार-बार रटना जरूरी होता है या सोच-समझ के साथ उस पर चर्चा, विचार और उसका आवश्यकतानुसार व्यवहार करना जरूरी होता है? तुम्हें जो भी उचित लगे उसे कारण सहित बताओ।

Answers

Answered by shishir303
0

अपनी किसी पिछली बात को याद करने के लिये उसे बार-बार रटना जरूरी नही होता बल्कि सोच-समझ के साथ उस पर चर्चा, विचार और आवश्यकतानुसार व्यवहार करना ज्यादा जरूरी होता है।

किसी बात को रटना हमें तात्कालीन लाभ तो देता है लेकिन वो बात हमारे स्मृति में अधिक समय तक नही रह पाती। रटने के कारण उस बात में छिपे सार को हम नही समझ पाते हैं क्योंकि उस बात मूल अर्थ को हमने समझा ही नही केवल शब्दों को रटभर लिया है।

यदि हमें किसी बात को लंबे समय तक अपनी स्मृति में संजोकर रखना है तो हमें अपनी समझ का प्रयोग करते हुये उस बात पर गहन विचार करना होगा, उसके मूल आशय को समझ होगा। इस प्रकार के व्यवहार से कोई भी बात हमारी स्मृति में सदैव के लिये अंकित हो जायेगी।

Similar questions