Hindi, asked by kyn67, 3 months ago


ग. खुशबू रचते हैं हाथ कविता लिखने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

Answers

Answered by bhatiamona
44

खुशबू रचते हैं हाथ कविता लिखने का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

‘खुशबू रचते हैं हाथ’ कविता लिखने का मुख्य उद्देश्य है , मजदूर वर्ग के लोगों से है | यह छोटे-छोटे घरों , नगरों , बस्तियों में रह कर , छोटा काम कर भी लोगों के हाथ खुशबूदार पदार्थों की रचना करते है। यह लोग स्वयं मुश्किल  परिस्थितियों में अपना जीवन बिताते हैं परन्तु दूसरों का जीवन खुशहाल बनाते है।

कवि यह कहना चाहता है कि हमें उनकी दशा सुधारने की बात सोचनी चाहिए। हमें भी अपना नैतिक कर्तव्य समझकर ऐसे मजदूर वर्ग के लिए कार्य करना चाहिए। हमें उनकी मदद करनी चाहिए | उन्हें समाज में बराबर की इज्ज़त देनी चाहिए |

Answered by diyanshi6048
6

एचएफ से एक फूल खिले हुए है हाथ पकड़ में आया होगा और न कोई भी हो सकती हैं असर पड़ता था और अब मैं उसके घर पहुंचा जा रहा हूं जो सब से एक फूल से पहले एक दूसरे से पहले नया इंडिया मर्सिडीज कार से एक दूसरे पर नहीं पहुंच पाया कि वह इस मामले को लेकर भी चर्चा है तो यह संसार से विदा कर आया वसंत नवल किशोर ने बताया ऐसी स्थिति को देखकर तो वह उसे देख रही हो सकती है

Similar questions