Hindi, asked by aryansindiri9876, 9 hours ago

गुलाब का फूल सुंदर होता है । ( इस वाक्य में विशेषण शब्द पहचानिए । ​

Answers

Answered by riuu310
2

Answer:

इस वाक्य में विशेषण सब्द - सुंदर है।

Hope it helped u

Answered by UsmanSant
0

गुलाब का फूल सुंदर होता है। इस वाक्य में विशेषण सुंदर’ है।

  • उपर्युक्त वाक्य में गुलाब की विशेषता यह है कि वह सुंदर है। इसलिए सुंदर विशेषण होगा।
  • जो शब्द किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताए , उन्हें विशेषण कहा जाता है।
  • विशेषण कई प्रकार के होते हैं, जिनका जरूरत के हिसाब से प्रयोग किया जाता है।
  • उदाहरण — राम एक महान व्यक्ति है।
  • इसमें राम की विशेषता यह है की वह महान है।
  • यह कलम काली है। — कलम की विशेषता यह है की वह काली है।
  • इस तरह जहां भी किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता किन्ही शब्दों के द्वारा बताई जाए। वहां विशेषण का प्रयोग होता है।

#SPJ2

Similar questions