Hindi, asked by Kamalchaudhary4732, 1 year ago

गुलाब और कमल के बीच संवाद लिखें

Answers

Answered by harshdwived
4

Answer:

गुलाब की दाल लगाई जाती है और कमल पानी में होता है गुलाब आपको ज्यादातर डाल से ही लगाना पड़ेगा क्योंकि उसकी जल लगाने पर बोल नहीं लगता और गुलाब बहुत चीज महकता है और जो

Explanation:

कमल पानी में पाया जाता है और कमल बहुत कम ही लोगों को मिल पाता है कमल पाने के लिए लोग तरसते हैं लेकिन कमल का फूल बहुत ही कम लोगों को मिलता है और यह बाजार में बहुत महंगे मिलते हैं

Answered by crkavya123
0

Answer:

संवाद लेखन लिखित रूप में दो या दो से अधिक पात्रों के बीच चर्चा को पकड़ने की कला है। संवाद लेख के काल्पनिक और वास्तविक दोनों संस्करण मौजूद हैं। भाषा कई रूपों में आती है और वक्ता के आधार पर कुछ हद तक बदल जाती है।

उदाहरण: एक शिक्षक की भाषा छात्र की तुलना में अधिक अभिव्यंजक और संतुलित होती है। एक पुलिस अधिकारी और एक अपराधी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली काफी भिन्न होती है। दो महिलाओं या दोस्तों की भाषा भी काफी भिन्न होगी। संवाद लेख में लिंग, आयु, कार्य और पात्रों की स्थिति पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि दो लोग जो विरोधी हैं वे अलग-अलग भाषाएं बोलेंगे।

Explanation:

गुलाब-हाँ भाई कमल कैसे रह लेते हो हमेशा पानी में तुम?

कमल-हाँ भाई गुलाब मेरा जीवन ही पानी और कीचड़ है।

गुलाब-हाँ कमल भाई तुम कीचड़ में रह कर भी इतने सुगन्धित और सुन्दर हो.

कमल-हाँ भाई जैसे तुम काँटों में लिपटे रहते हो फिर भी सबसे सुन्दर दिखते हो.

गुलाब-हाँ भाई हम दोनों का जीवन ही खुद कुर्बान होकर दूसरे को सुगन्धित करना है।

कमल-हाँ गुलाब भाई सही कहा चाहे जीवन हो या मृत्यु हम दोनों जगह उपयोग में लाए जाते है.

गुलाब-हाँ भाई हम कितने खुशनसीब है ना जो वीरो के शहीद होने पर उनके शव की शोभा और बढ़ा देते है.

कमल-सही कहा भाई.

अधिक जानें

https://brainly.in/question/9786580

https://brainly.in/question/9729563

#SPJ5

Similar questions