Hindi, asked by aarchisagpariya, 7 months ago

"गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी है। कैसे? स्पष्ट कीgiye​

Answers

Answered by anshuaabha1234
28

Answer:

गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी है।

Explanation:

प्रस्तुत पाठ में गिल्लू ने अपने संवेदनशील होने के अनेक प्रमाण दिए हैं। लेखिका महादेवी वर्मा ने जब अस्वस्थ गिल्लू का उपचार किया, तो स्वस्थ होते ही उसने अपने पंजों से लेखिका की उँगली को पकड़ लिया। एक प्रकार से उसने लेखिका को धन्यवाद दिया। वह धीरे-धीरे महादेवी जी के साथ घुल मिल गया, अपनी क्रीड़ाओं में वह उन्हें शामिल करने की कोशिश करता था। उसने भोजन खाने के लिए थाली के पास बैठना भी सीख लिया। गिल्लू की संवेदनशीलता का गहन परिचय दो मुख्य घटनाओं से मिलता है। एक यह कि जब महादेवी जी बीमार थीं और अस्पताल में रहीं, तब गिल्लू ने अपना प्रिय भोजन काजू भी खाना छोड़ दिया। दूसरी यह कि जब महादेवी जी अस्पताल से घर लौटीं तो गिल्लू उनके सिरहाने वैठा रहता। वह एक कुशल परिचारिका की भाँति अपने नन्हें-नन्हें पंजों से महादेवी का सिर और बाल सहलाता रहता था। इस प्रकार, इन घटनाओं से स्पष्ट हो जाता है कि गिल्लू एक संवेदनशील प्राणी है।

Similar questions