Hindi, asked by DORAEMONDA5483, 1 year ago

गिल्लू महादेवी वर्मा story character sketch

Answers

Answered by muskan798
4
महादेवी वर्मा एक लेखक है ।उनके साथ एक घटना
का उल्लेख किया गया है ।एक दिन महादेवी वर्मा एक कहानी लिखने बैठी तो बागीचा से कुछ आवाज सुनाई दी । उन्होंने जा कर देखा तो बहुत सारे कौए एक गमले के पास एक गिलहरी जो मरने की अवशथा मे परी है ।जब महादेवी वर्मा वहाँ गई तो सारे कौए उर गए।
तब उन्होंने उस गिलहरी को उठाया और उसे अपने कमरे मे ले गई।उस गिलहरी को बहुत चोटे आ गई तो महादेवी वर्मा ने पेनिशिल
का मलहम लगा कर और
एक रुई की बत्ती बनाकर दुध मे भिगोकर उसके मुँह मे डाला ।महादेवी वर्मा ने उस गिलहरी का नाम गिल्लु
रखा ।कुछ समय बाद गिल्लु का स्वास्थ्य ठीक हो गया ।वह महादेवी वर्मा का पालतू जानवर बन गया था ।वह स्वतंत्र रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर उछलता कूदता रहता था ।फिर वह खिडकी से बाहर जाता और पुरे दिन अपने दोस्तो के साथ साथ मिलकर खूब मस्ती करता और शाम को घर लौट आता ।एक दिन महादेवी वर्मा का स्वस्थ्य खराब हो गया जिस के कारण महादेवी वर्मा को अस्पताल ले जाया गया ।गिल्लु धर पर अकेला हो गया और वह महादेवी वर्मा को रोज खोजता जिस के कारण गिल्लु का स्वस्थ बिगङ ने लगा कुछ समय के बाद महादेवी वर्मा वापस आ गई ।उन्होंने देखा गिल्लु का
स्वस्थ खराब है ।वह गिल्लु के पास जा कर बैठ गई ।और गिल्लु उनके गोद मे जा कर अपनी अंतिम सांस ले रहा था । please make a brainlist

Similar questions