गिल्लू रेखाचित्र की भाषा की प्रमुख विशेषताओ का उल्लेख कीजिए
Answers
Answered by
7
गिल्लू (रेखाचित्र)
परिकल्पना नक्षा
पृष्ठभूमि/संधर्भ
मुख्य उद्देष्य
लेखक का परिचय
अतिरिक्त संसाधन
सारांश
परिकल्पना
भाषा विविधता
भाषा गतिविधियों / परियोजनाओं
पाठ प्रतिक्रिया
Answered by
0
गिल्लू रेखाचित्र की भाषा की प्रमुख विशेषताओ का उल्लेख निम्न प्रकार से किया गया है।
- गिल्लू रेखाचित्र की भाषा शुद्ध खड़ी बोली है, भाषा में संस्कृत के तत्सम शब्दों का प्रयोग किया गया है।
- रचना में काल की चित्रमयता तथा मधुरता एवं कल्पना शीलता देखने को मिलती है।
- रचना में पाठकों को अनोखी आत्मीयता के दर्शन होते है।
- शब्दों का चयन कलात्मक है।
- भाषा में लाक्षणिकता के साथ मधुर व्यंग्य की सृष्टि विद्यमान है।भाषा संस्कृति निष्ठ है ।
- भाषा में शुष्कता व दुर्बोधता का अभाव है।
- भावों की अभिव्यक्ति अद्वितीय है।
#SPJ3
और जाने
https://brainly.in/question/16484221
Similar questions