गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) सर जॉन शोर
Answers
Hey!!
_____________________________________________
The answer is Option A
गोलघर का निर्माण ''वारेन हेस्टिंग्स'' के समय में हुआ था।
स्पष्टीकरण:
गोलघर का निर्माण गवर्नर जनरल ''वारेन हेस्टिंग्स'' के समय में हुआ था।
बिहार के गौरवशाली इतिहास और आधुनिक पटना की पहचान बने 'गोलघर' का निर्माण 1786 में कराया गया था। वर्ष 1770 में भयंकर सूखे से लगभग एक करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हुए थे। तब तत्कालीन गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग ने अनाज के भंडारण के लिए गोलघर निर्माण की योजना बनाई थी।
ब्रिटिश इंजीनियर कैप्टन जॉन गार्स्टिन ने फौज के अनाज भंडारण के लिए इस गोल ढांचे का निर्माण 20 जनवरी, 1784 को प्रारंभ करवाया था। यह निर्माण कार्य 20 जुलाई, 1786 को संपन्न हुआ। इस घर में 140,000 टन अनाज रखा जा सकता है। यह गोलघर 125 मीटर चौड़ा और 29 मीटर ऊंचा है। इसकी खासियत है कि इसमें एक भी स्तंभ नहीं है। इसकी दीवारें 3.6 मीटर मोटी हैं।