Social Sciences, asked by adam2405, 1 year ago

पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे ?
(A) पीर अली खान
(B) कुशल सिंह
(C) जुधार सिंह
(D) कुंवर सिंह

Answers

Answered by theuniquegirl
0

Hey!!

__________________________________________

The answer is Option D

Answered by subhashnidevi4878
1

पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता ''पीर अली खान'' थे।

Explanation:

पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता ''पीर अली खान'' थे।

बिहार मे सबसे पहले 12 जून 1857 को देवधर ज़िले के रोहिणी नामक जगह पर अमानत अली, सलामत अली और पीर अली खान  बग़ावत कर अंग्रेज़ अफ़सर को मार देते हैं और इस जुर्म के लिए इन्हे 16 जून 1857 को आम के पेड़ पर लटकाकर फांसी दे दी जाती है. और इस तरह बिहार मे क्रांति की शुरुआत होती है.

23 जुन 1857 को तिरहुत के वारिस अली को गिरफ़्तार कर लिया गया जिसके बाद सारे इलाक़े में क्रांति की लहर फैल गई।

Similar questions