Hindi, asked by seamuslee8435, 9 months ago

गोलकोंडा के नक्शे को देखो-चारों दिशाएँ तीर के निशान से दिखाई गई हैं।
(क) अगर तुम बोडली दरवाजे से किले के अंदर देख रहे हो तो कटोरा हौज़ किस दिशा में है?
(ख) अगर कोई बंजारा दरवाजे से अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज़ उसकी किस दिशा में होगा?
(ग) बाला हिसार से तुम किस दिशा में चलोगे कि मोती महल पहुँच जाओ?
(घ) किले की बाहरी दीवार पर कितने दरवाजे दिख रहे हैं?
(ङ) गिनकर बताओ किले में कितने महल हैं?
(च) पानी के लिए क्या-क्या इंतज़ाम दिख रहे हैं? जैसे-बावड़ी, कुँए, हौज।
नक्शे में एक सेंटीमीटर जमीन पर 110 मीटर की दूरी दिखाता है। अब बताओ -
• नक्शे में फ़तेह दरवाजे से बाला हिसार -से.मी. की दूरी पर है। ज़मीन पर यह दूरी मीटर होगी।
• मकई दरवाजे से फ़तेह दरवाजा कितनी दूर है?

Answers

Answered by shishir303
1

गोलकोंडा के नक्शे को देखो-चारों दिशाएँ तीर के निशान से दिखाई गई हैं।

(क) अगर तुम बोडली दरवाजे से किले के अंदर देख रहे हो तो कटोरा हौज़ किस दिशा में है?

▬ गोलकुंडा के नक्शे को देखा और उसके अनुसार कटोरा हौज उत्तर दिशा की ओर है।

(ख) अगर कोई बंजारा दरवाजे से अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज़ उसकी किस दिशा में होगा?

अगर कोई बंजारा दरवाजे के अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज दक्षिण दिशा में होगा।

(ग) बाला हिसार से तुम किस दिशा में चलोगे कि मोती महल पहुँच जाओ?

बाला हिसार से पूरब दिशा में चलकर मोती महल पहुंच जाएंगे।

(घ) किले की बाहरी दीवार पर कितने दरवाजे दिख रहे हैं?

किले की बाहरी दीवार पर 9 दरवाजे दिख रहे हैं।

(ङ) गिनकर बताओ किले में कितने महल हैं?

किले में कुल 3 महल हैं।

(च) पानी के लिए क्या-क्या इंतज़ाम दिख रहे हैं? जैसे-बावड़ी, कुँए, हौज।

पानी के लिए जो इंतजाम देख रहे हैं, उनमें पांच बावड़ी और तीन हौज दिखाई दे रहे हैं। कुआं एक भी नहीं है।

नक्शे में एक सेंटीमीटर जमीन पर 110 मीटर की दूरी दिखाता है। अब बताओ -

नक्शे में फ़तेह दरवाजे से बाला हिसार -से.मी. की दूरी पर है। ज़मीन पर यह दूरी मीटर होगी।

नक्शे में फतेह दरवाजे से बाला हिसार 8 सेंटीमीटर की दूरी पर है तो जमीन पर यह दूरी 880 मीटर होगी।

◉ मकई दरवाजे से फ़तेह दरवाजा कितनी दूर है?

मकई दरवाजे से फतेह दरवाजा लगभग 100 मीटर की दूरी पर है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बोलती इमारतें”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• इतने सारे बुर्ज क्यों बनाए गए होंगे?  

• बुर्ज में ये बड़े-बड़े छेद क्यों बने होंगे?  

• सीधी-सपाट दीवार से झाँकने में और एक ऊँचे बुर्ज से झाँकने में क्या अंतर होगा?  

• बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को हमला करने में क्या मदद मिलती होगी?  

https://brainly.in/question/16029716

• फ़व्वारे कैसे चलते होंगे?

• हवा और रोशनी का क्या इंतज़ाम होता होगा?

• सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?

• हमारे देश में आज भी कई जगह बिजली नहीं है। पर जिन जगहों पर बिजली है अगर वहाँ एक हफ्ते तक बिजली न आए। तो कौन-कौन से कामों के लिए बहुत मुश्किल होगी।

https://brainly.in/question/16029954

Similar questions