• तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे- साइकिल में गियर या और कहीं?
• अपने आस-पास देखो और पता करो कि आज ज़मीन के नीचे से पानी को ऊपर तक कैसे-कैसे चढ़ाया जाता है?
• बिजली से पानी को ऊपर तक कैसे चढ़ाया जाता है? बिना बिजली के पानी को ऊपर कैसे चढ़ाएँगे?
Answers
◉ तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे- साइकिल में गियर या और कहीं?
▬ हमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल पानी निकालते समय मोटर आदि जैसे यंत्रों में देखा है।
◉ अपने आस-पास देखो और पता करो कि आज ज़मीन के नीचे से पानी को ऊपर तक कैसे-कैसे चढ़ाया जाता है?
▬ जमीन से पानी निकालने के लिए मोटर जिसे टुल्लू पंप कहते हैं, उससे खींचकर पानी ऊपर चढ़ाया जाता है।
◉ बिजली से पानी को ऊपर तक कैसे चढ़ाया जाता है? बिना बिजली के पानी को ऊपर कैसे चढ़ाएँगे?
▬ बिजली का सहायता से पानी ऊपर चढ़ाने के लिये मोटर जिसे टुल्लु पंप कहते हैं, उसका उपयोग किया जाता है। गांव आदि में खेतों में जमीन में से पानी निकालने के लिए ट्यूब-वेल का उपयोग किया जाता है। बिना बिजली के जमीन से पानी खींचने के लिए हैंडपंप अर्थात चापाकल का उपयोग किया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बोलती इमारतें”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• क्या तुमने हाल ही में सुना है कि किसी देश ने दूसरे देश पर हमला किया हो?
• पता करो कि यह हमला क्यों हुआ होगा?
• किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए थे?
• किस-किस तरह का नुकसान हुआ?
https://brainly.in/question/16029943
श्रीधर ने किले में जो तोप देखी थी, वह काँसे की बनी है।
• तुमने कभी काँसे की कोई चीज़ देखी है? क्या?
काँसे की चीजें हजारों साल पहले से आदिवासी बनाते आए हैं। आज भी सोचकर हैरानी होती है कि गहरी खानों में से ताँबा और टिन कैसे निकालते. पिघलाते होंगे। फिर कैसे उनसे सुंदर-सुंदर चीजें बनाते होंगे।
• तुम्हारे घर में या आस-पास काँसे की कौन-कौन-सी चीजें थीं या आज भी हैं? रंग से पहचानने की कोशिश करो कि कौन-सी चीज़ ताँबे की, पीतल की और काँसे की बनी है?
https://brainly.in/question/16029945