ग) मौसम सुहावना हो रहा है। चारों ओर
सुदर फूल खिले हुए हैं और जिधर देखो,
उधर हरियाली-ही-हरियाली है। ये चारों
मित्र पार्क में खेलते हुए क्या वार्तालाप कर
रहे होगे? दिए गए चित्र को देखकर अपनी
कल्पना-शक्ति का प्रयोग करते हुए संवाद
लिखिए ।
Answers
Answer:
प्रदीप तिवारी, बरेली
लताओं संग हरियाली की ताल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का काम करेगी, बल्कि घरों की खूबसूरती भी बढ़ाएगी। लताएं वातावरण से कार्बन डाई ऑक्साइड अवशोषित कर हमें ऑक्सीजन प्रदान करती ही हैं, इनके पत्ते अपनी सतह पर धूल कण रोक कर हवा में धूल के कणों की मात्रा भी कम करते हैं। पौधों की जड़ जमीन से पानी खींचती है, जबकि लता के पत्ते इस पानी को वाष्पोत्सर्जित करते हैं जिससे हवा का तापमान और सूखापन घटता है। लताएं घनी होती हैं, इस कारण दीवारों पर धूप की मार कम पड़ती है। नतीजा, घरों का तापमान सामान्य बना रहता है। इन तमाम खूबियों के मद्देनजर कहें कि लताएं कम जगह और कम पानी में अधिक हरियाली प्रदान करती हैं, छाया देती हैं और रंग-बिरंगे फूलों की छटा बिखेरती हैं, तो गलत न होगा। इन्हें घरों व कार्यालयों के प्रवेश स्थल, दीवारों के साथ किनारों पर लगाया जाता है। घटती जमीन के इस दौर में जब लॉन का प्रचलन खत्म होता जा रहा है, ऐसी परिस्थितियों में लताएं लगाना बहुत उपयोगी है। ये बहुत कम खुली जगह में आसानी से लग जाती हैं और इन्हें पानी भी कम चाहिए। खास बात यह कि लताओं को आवश्यकतानुसार काट-छांट कर मनमाफिक रूप दिया जा सकता है।