(ग) नीचे लिखे वाक्यों की क्रियाओं को भविष्यत् काल में बदलिए-
1. मोहन हँसता रहता था।
2. सीता गाती है।
3. रामू खाना बना चुका था।
4. शीतल पार्क में टहलती है।
5. उदय स्कूल जाता है।
6. वह पढ़ाई करती थी।
Answers
Answer:
काल (Tense) को किस तरह परिभाषित किया जाना चाहिए ? क्रिया के जिस सामयिक रूप से उसके होने का बोध होता है उसे काल कहते हैं ।
काल के तीन भेद हैं-
1. भूत काल (भू + क्तः ) अर्थात् --जो हुआ है ।संस्कृत भाषा में यह भूत शब्द अतीत का वाचक शब्द “
१-भूतं २-भवद् (वर्तमान)३-भविष्यद् वा किं तत् स्यात् जगति प्रिये ।
भवती यन्न जानीयादिति शर्व्वोऽप्युवाच ताम् ।भूतकाल के पर्य्याय यथा ।१- वृत्तम् २- अतीतम् ३- ह्यस्तनम् ४- निभृतम् ५- गतम् ६ -। इति राजनिर्घण्टः ॥ उत्तरपदस्थ एव भूतशब्दः समार्थ इति शाब्दिकाः ।
______________________________________☀☀
2. वर्तमान काल वृत--शानच् । कालभेदे शब्दप्रयोगाधारे आरब्धापरिसमाप्ते १ काले २ तत्कालवृत्तौ त्रि० ।
वर्त्तमानकालश्च चतुर्विधः । यथा १-“प्रवृत्तोतरत श्चैव वृत्ताविरत २ एव च नित्यः प्रवृत्तः ३ सामीप्यो ४ वर्त्तमानश्चतुर्विधः ।
वर्तमान का अर्थ है (होता हुआ) वस्तुत वर्तमान पल पल का प्रतिरूप है ।
जबकि भूत और भविष्य कल कल के प्रतिरूप हैं ।
कल कभी आते नहीं और पल कभी जाते नहीं ।।
3. भविष्य काल । आगे आने वाला समय है ।
काल के भेदों का विवरण-
1. भूतकाल :- क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय अर्थात् (अतीत) में कार्य होने का बोध हो वह भूतकाल कहलाता है। जैसे-
(i) बच्चा गया ।
(ii) बच्चा गया है ।
(iii) बच्चा जा चुका था ।
(iv)बच्चा सुबह से जा रहा था ।
ये सब भूतकाल की क्रियाएँ हैं क्योंकि ‘गया’, ‘गया है’, ‘जा चुका था’/ गया था और सुबह से जा रहा था" ये सभीे क्रियाएँ भूतकाल का बोध कराती है ।
हिन्दी भाषायी व्याकरणिक दृष्टि से यद्यपि भूतकाल के छह भेद हैं- परन्तु उनमें दो भेद अंग्रेजी व्याकरण में वर्तमान तथा भविष्य कालिक निर्धारित कर दिये हैं ।
Answer:
madhar chud mc bc bwm
Explanation:
udjdjdjjdjdjjdjjdjd❎❎❎❎❎