ग) ननिहाल जाकर लेखक को क्या सुख मिलता था ?
Answers
O ननिहाल जाकर लेखक को क्या सुख मिलता था ?
► ननिहाल जाकर लेखक को नानी का प्यार और स्नेह मिलता। लेखक की नानी ननिहाल में लेखक को दूध-दही, मक्खन आदि खिलाती और बहुत प्यार करती। लेखक की ननिहाल एक छोटा सा पिछड़ा गाँव था लेकिन वहाँ पर एक बड़ा सा तालाब भी था, जहाँ पर लेखक दोपहर में जी भर के नहाता और वापस आकर खाना मांगता तो नानी मनचाहा खाना देती। इस तरह लेखक को ननिहाल में खूब मौज-मस्ती करने को मिलती और अपनी मनमानी करने के लिए मिलती थी। लेखक गाँव के अपने साथियों के साथ दिन भर गांव में रेतीले टीले पर धमाचौकड़ी मचाते रहते थे या गांव में इधर उधर भटक कर खूब मौज मस्ती करते। जिस तरह लेखक को ननिहाल में जाकर सुख-आनंद मिलता था।
(पाठ - सपनों के से दिन - गुरुदयाल सिंह)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
स्कुल हमारे लिए ऐसी जगह न थी जहाँ खुशी से भाग जाएँ" फिर भी लेखक और साथी स्कुल क्यों जाते थे? आज के स्कूलों के बारे में आपकी क्या राय है? क्यों? विस्तार से समझाइए I
https://brainly.in/question/14561359
..........................................................................................................................................
क्रियाकलाप : पाठ सपनों के से दिन के नायक पीटी सर के चरित्र एवं स्वभाव के बारे में पढ़कर बताइए कि क्या आपके स्कूल में अथवा आपके किसी मित्र के स्कूल में भी ऐसे कोई अध्यापक हैं। क्या आप सोचते हैं कि उनके द्वारा किया जाने वाला व्यवहार कहीं ना कहीं छात्रों के हित में है यह हित में है। क्या छात्र बिना सख्ती किए अपना कार्य करते हुए अनुशासन में रह सकते हैं। अपने उत्तर की पुष्टि करते हुए कम से कम 100 शब्द लिख। https://brainly.in/question/29661746
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer: निहाल जाकर लेखक को नानी का प्यार और स्नेह मिलता। लेखक की नानी ननिहाल में लेखक को दूध-दही, मक्खन आदि खिलाती और बहुत प्यार करती। लेखक की ननिहाल एक छोटा सा पिछड़ा गाँव था लेकिन वहाँ पर एक बड़ा सा तालाब भी था, जहाँ पर लेखक दोपहर में जी भर के नहाता और वापस आकर खाना मांगता तो नानी मनचाहा खाना देती।