गोपाल नामक विद्यार्थी शिक्षक ने गणित का गृहकार्य देना – गोपाल की बड़े भाई से मटट लेना-दूसरे दिन शिक्षक का गृहकार्य की जाँच करना गोपाल के सभी उत्तर सही आना -शिक्षक ने गोपाल की के नारीफ करना गोपाल का रोना सत्य बोलना-शिक्षक ने गोपाल को सच बोलने के लिए शाबाशी देना-सीख।
Answers
Answer:
गोपाल नामक विद्यार्थी शिक्षक ने गणित का गृहकार्य देना – गोपाल की बड़े भाई से मदद लेना-दूसरे दिन शिक्षक का गृहकार्य की जाँच करना गोपाल के सभी उत्तर सही आना -शिक्षक ने गोपाल की के नारीफ करना गोपाल का रोना सत्य बोलना-शिक्षक ने गोपाल को सच बोलने के लिए शाबाशी देना-सीख।
एक छोटेसे गाव में गोपाल नाम का लड़का रहता था। वह पढाइ में बहुत कमजोर था। उसे गणित विषय बिलकुल पसंत नही था।इक दिन गणित के शिक्षक ने गणित का गृहकार्य दिया।गोपाल का गृहकार्य करने का जरा भी मन नही था।गोपाल ने अपने बडे़ भाई से मदत ली।दुसरे दिन शिक्षक ने गृहकार्य की जांच की।गोपाल के सभी उत्तर सही पाकर शिक्षक ने उसकी बहुत तारीफ की।झुटी तारीफ सुनकर उसे बहुत बुरा लगा और वह रोने लगा। गोपाल ने सारी सच्चाई शिक्षक को बता दी।शिक्षक ने सच बोलने के लिए उसे शाबाशी दी।गोपाल को भी अपनी गलती का एहसास हो गया।
सिख: सच बोलने से हमारी गलतियां माफ हो सकती है।