Hindi, asked by anuraagfive, 9 months ago

गोपियों की कौन सी इच्छा मन की मन में रह गई?
Class 10 Hindi
Surdas ke Padh​

Answers

Answered by shishir303
12

गोपियाँ की यह इच्छा मन की मन में रह गई कि वह अपने मन की पीड़ा अपने प्रेम के विरह की पीड़ा को श्रीकृष्ण को बताना चाहती थीं, लेकिन जब उद्धव जी योग का संदेश उन्हें देने लगे तो वह अपने मन की पीड़ा को बता नहीं पाईं। श्रीकृष्ण के प्रेम में उनके विरह की पीड़ा उनके मन ही मन में दबी रह गयी।

गोपियां श्रीकृष्ण से बेहद प्रेम करती थीं, और श्रीकृष्ण को अपने प्रेम के मनोभावों से अवगत कराना चाहती थीं।

Answered by rohtash97190
6

Explanation:

इसे सुनें

वे गोपियों से मिलने आने की बजाय उनके लिए योग-संदेश भेज दिए। गोपियाँ अपने मन की बात उन्हें बता नहीं पाई। वे कृष्ण के सामने अपना प्रेम प्रकट नहीं कर पाई। अत: उनके मन की बात मन में ही रह गई।

Similar questions