Hindi, asked by meenakshi8430, 8 months ago

गोपियों को कृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है?

♡उदार
♡छल पूर्ण
♡निष्ठुर
♡इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है,

छल पूर्ण

व्याख्या :

गोपियों को कृष्ण का व्यवहार छलपूर्वक प्रतीत होता है क्योंकि कृष्ण जब ब्रज छोड़कर गए थे तो वह वापस आने का वचन देकर गए थे। वह गोपियों का दिल चुरा ले गए लेकिन द्वारका जाकर वापस नहीं आए। वे द्वारका में ही बस गए। इससे गोपियों को लगता है कि कृष्ण ने उनके साथ छल किया है क्योंकि वह प्रेम का संदेश देने की जगह उद्धव जी के हाथों योग का संदेश भिजवा रहे हैं। उनका यह व्यवहार गोपियों को छल भरा लगता है।

Similar questions