गोपियों को कृष्ण में ऐसे कौन सा परिवर्तन दिखाई दिए जिनके कारण वे अपना मन वापस पा लेने की बात कहती हैं ?
Answers
गोपियों को लगता है कि मथुरा जाने के बाद कृष्ण वृंदावन को भूल गए हैं। उन्हें वृंदावन की जरा भी याद नहीं आती। उनमें इतनी भी मर्यादा नहीं बची है कि स्वयं आकर गोपियों की खबर लें। इसलिए गोपियाँ अब कृष्ण से अपना मन वापस लेने की बात करती हैं।
गोपियों को लगता है कि कृष्ण ने अब राजनीति सिख ली है। उनकी बुद्धि पहले से भी अधिक चतुर हो गयी है। श्रीकृष्ण गोपियों से मिलने के बजाय योग के शिक्षा देने के लिए उद्धव को भेज दिए हैं। श्रीकृष्ण के इस कदम से गोपियों के मन और भी आहत हुआ है। कृष्ण में आए इन्ही परिवर्तनों को देखकर गोपियाँ अपनों को श्रीकृष्ण के अनुराग से वापस लेना चाहती है।
गोपियों को लगता है कि कृष्ण ने अब राजनीति
सीख ली है। उनकी बुद्धि पहले से भी अधिक चतुर हो गई है। श्री कृष्ण गोपियों से मिलने कि बजाय योग के शिक्षा देने के लिए उद्धव को भेज दिया है। श्री कृष्ण के इस कदम से गोपियों का मन और भी आहत हुआ है। कृष्ण ने गोपियों से वापस आने का वचन दिया था पर बच नही आए। कृष्ण में आए इन्हीं परिवर्तन को देखकर गोपियां अपना मन श्री कृष्ण से वापस लेना चाहती है।