गोपियों ने उद्धव को भाग्यशाली क्यों कहा है क्या वे वास्तव में भाग्यशाली है??
Answers
Answer:
Answer:
गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में निहित व्यंग्य यह है कि वे उद्धव को बड़भागी कहकर उन्हें अभाग्यशाली होने की ओर संकेत कर रही हैं।वे कहना चाहती हैं कि उद्धव तुम श्रीकृष्ण के निकट रहकर भी उनके प्रेम से वंचित हो और इतनी निकटता के बाद भी तुम्हारे मन में श्रीकृष्ण के प्रति अनुराग नहीं पैदा हो सका। गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में यह व्यंग्य निहित है कि उद्धव वास्तव में भाग्यवान न होकर अति भाग्यहीन हैं। वे श्री कृष्ण के सानिध्य में रहते हुए भी वे श्री कृष्ण के प्रेम से सर्वथा मुक्त रहे।
Explanation:
Answer: Explanation:स्वयं कृष्ण के साथ रहने वाले उद्धव कृष्ण के प्यार में दीवानी बनी गोलियों को कृष्ण को भुलकर योगी बनने का संदेश दे रहा था । इसीलिए गोपियों कहती है कि कृष्ण के साथ रहकर भी कृष्ण के प्यार से उद्धव अछुते रहे हैं और कृष्ण को भुलने की सलाह दे रहे हैं । यानी उनहें कृष्ण के प्रभाव का अंदाजा नहीं ।