गोपियां udv से क्या शिकायत करती हैं
Answers
Answered by
4
Explanation:
गोपियां उद्धव से यह शिकायत करती है कि जब कृष्ण उनको छोड़कर मथुरा चले गए थे, तो वह वापस लौट कर आने का वचन देकर गए थे। लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आए और उनको यानी उद्धव को भेजकर योग का संदेश देने लगे। गोपियां यह शिकायत भी करती हैं कि श्रीकृष्ण के प्रति उनका अनन्य प्रेम था और उन्होंने अपने इस प्रेम को पूर्ण रूप से निभाया।
उन्हें विश्वास था कि श्रीकृष्ण भी उनके प्रेम की मर्यादा का निर्वहन करेंगे, लेकिन श्रीकृष्ण ने ऐसा नहीं किया उन्होंने प्रेम की मर्यादा नहीं रखी और प्रेम का पूर्ण निर्वहन नहीं किया। वह वापस लौट कर नहीं आए बल्कि अपने दूत को भेजकर योग का पाठ पढ़वाने लगे। इस तरह गोपियां उद्धव से श्री कृष्ण द्वारा प्रेम की मर्यादा ना रखने की शिकायत करती हैं और अपना वचन ना निभाने की भी शिकायत करती हैं।
Similar questions