History, asked by khushbukomal11, 10 months ago

गैर आदिवासियों एवं अंग्रेजों के प्रति आदिवासियों का विरोध क्यों?​

Answers

Answered by anuradhasingh8840
2

क्योंकि अंग्रेज पूरे लोग थे

Answered by Jasleen0599
0

गैर आदिवासियों एवं अंग्रेजों के प्रति आदिवासियों का विरोध क्यों?​

  • अंग्रेज अधिक से अधिक लगान पाने के लिए जंगलों तक भी पहुँच गए।
  • उन्होंने आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल कर दिया। आदिवासियों का मानना ​​था कि उनके पूर्वजों ने जंगलों को साफ कर उन्हें खेती के लिए उपयुक्त बनाया था, इसलिए वे खुद जमीन के मालिक हैं। इसके लिए उन्हें किसी को किसी तरह का किराया या टैक्स देने की जरूरत नहीं है। जबकि अंग्रेजों ने भी अपनी खेती की जमीन को नई लगान प्रणाली के तहत सरकारी दस्तावेजों में दर्ज किया और अन्य किसानों की तरह उन पर अत्याचार की राशि तय की। लगान अदा करने के लिए उनकी जमीनों की नीलामी होने लगी या फिर वे साहूकारों के कब्जे में जाने लगे। अब वे झूम खेती नहीं कर रहे हैं
  • कर सकता है। उन्हें अलग-अलग जमीन पर खेती करने की भी आजादी नहीं थी। उनके पास पहुंचने वाले सरकारी कर्मचारियों का भी उन पर बुरा असर पड़ा।
  • कर्जदारों की संख्या बढ़ने से अब गैर आदिवासी सेठ महाजन और साहूकारों ने भी अपने क्षेत्रों में प्रवेश कर लिया है। ये साहूकार और साहूकार हमेशा अपनी जमीन पाने और उन्हें बंधुआ मजदूर बनाने की कोशिश कर रहे थे।

#SPJ2

Similar questions