ग्राफियन पुटिका क्या है? अण्डोत्सर्ग में इनकी क्या भूमिका होती है?
Answers
ग्राफिअन पुटिका (graafian follicle) एक कुपिक चरण है जो मीयाटिक विभाजन (Meiotic division) के बाद लेकिन डिंबोत्सर्जन (Ovulation) से पहले होता है|
Explanation:
स्तनधारी अंडाशय मे एक तरल पदार्थ से भरी संरचना जिसकी भीतर एक डिंब का विकास डिंबोत्सर्जन (Ovulation) से पहले होता है | ग्राफिअन पुटिका का परिपक्व रूप है| ग्राफिअन पुटिका को डिम्बग्रंथि पुटिका भी कहा जाता है |
ग्राफिअन पुटिका अनेक भागो का बना होता है एक पुटिका मे एक डिम्बाणुजनकोशिका समरूप झिल्ली ज़ोना पेल्लुसिडा (Zona Pellucida) से ढाका होता है जब आस पास की कोशिका एक परत बनती है उसे कुपिक कोशिका कहते है और जब एक से अधीक परत बनाती है तो उसे ग्रानुलोसा कोशिका कहते है |आस पास की कोशिका विकसित डिम्बाणुजनकोशिका को पोषण प्रदान करता हैऔर अस्ट्रोजन का स्ट्राव शुरू हो जाता है बहुत सारे ग्राफिअन पुटिका प्राइमरी डिम्बाणुजनकोशिका चरण (Primary Oocyte stage ) के वक्त पुनरोदय मे चला जाता है इस पुटिका के पुनरोदय की प्रक्रिया को कूपिक गतिविभ्रमकहता है| सेकेंडरी डिम्बाणुजनकोशिका का अंडाशय से निकलने को ही डिंबोत्सर्जन कहते है और यह ग्राफिअन पुटिका और अंडाशय की दीवार के टूटने के कारण होता है |
ग्राफियन पुटिका क्या है? अण्डोत्सर्ग में इनकी क्या भूमिका होती है?