Hindi, asked by 2012radha, 9 months ago

गुरु हमारे ग्रंथ इस विषय पर निबंध​

Answers

Answered by kirat7524
9

Explanation:

मनुष्य को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक गुरु तथा मार्गदर्शक की जरूरत होती हैयह सच है कि ग्रंथ हमारे गुरु हैग्रंथों से हम लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलता हैग्रंथों से हमें अपने धर्म तथा अपनी संस्कृति के बारे में पता चलता हैग्रंथों में लिखी हुई बातें हमें सही रास्ते पर चलने की शिक्षा देती हैंसांसारिक जानकारी के साथ साथ हमारे ग्रंथ हमें हमारे जीवन की वास्तविकता से भी परिचित कराते हैं जिसे जानकर हम मुक्ति भी प्राप्त कर सकते हैं.हमारे धार्मिक ग्रंथों में जीवन का अर्थ सिखाते हैंहमारे धर्म ग्रंथों की जानकारी रखना सभी के लिए अनिवार्य है चाहे वह किसी भी धर्म का हो जाति का हो.हमारे धर्म ग्रंथों का ज्ञान ऐसी जानकारी कराता है जिससे हमें अपने कौशल तथा अपनी सोचका विकास करने का मौका मिलता हैइस जानकारी से हम अपने आप को एक जागरूक तथा जिम्मेदार नागरिक की तरह शिक्षित कर सकते।

pls follow me pls pls pls

Similar questions