गौरा के बछड़े का किस नाम से पुकारा जाता था
Answers
Answer:
गौरा के बछड़े को लालमणि नाम “लालमणि” रखा गया था परंतु घर के सब सदस्य उसे “लालू” कहकर पुकारते थे।
Explanation:
ये प्रश्न ‘महादेवी वर्मा’ द्वारा रचित रचना “गौरा” नामक शीर्षक से लिया गया है।
कहानी का मुख्य पात्र एक गाय थी, जो लेखिका को अपनी बहन से पालने हेतु मिली थी। जब ‘गौरा’ लेखिका के घर आयी थी तो वो एक छोटी से बछिया थी। लेखिका के घर अच्छी देखभाल और लालन-पालन से वो शीघ्र ही एक हृष्ट-पुष्ट गाय बन गयी। वो घर सभी सदस्यों से अच्छी तरह से घुल मिल गयी।
लगभग एक वर्ष पश्चात ‘गौरा’ ने एक सुंदर से बछड़े को जन्म दिया। जिसका नाम “लालमणि” रखा गया। पर घर से सब सदस्य उसे ‘लालू’ कहकर पुकारते थे।
"गौरा" के बछड़े का नाम "लालमणि" था ।
Explanation:
गौरा के बछड़े का नाम लालमणि था , परंतु उसे सब लालू कहकर बुलाते थे।
"गौरा" महान कवियत्री "महादेवी वर्मा" की एक सुप्रसिद्ध रचना है , जिसमें एक गाय का नाम गौरा है ,जब गौरा एक सुंदर बछड़े को जन्म देती है तब उस बछड़े का नाम महादेवी वर्मा 'लालमणि' रखते हैं परंतु महादेवी वर्मा गौरा के बछड़े को प्यार से "लालू" कहकर बुलाती है।
Learn more:
https://brainly.in/question/6411632