Economy, asked by climates693, 1 year ago

गैर कृषि क्रिया किसे कहते हैं और इसके कितने प्रकार होते हैं

Answers

Answered by bhatiamona
3

गैर कृषि क्रिया किसे कहते हैं और इसके कितने प्रकार होते है

गैर कृषि क्रिया में कृषि से संबंधित कोई क्रिया नहीं जाती है | इस क्रिया में कृषि का कोई हाथ नहीं होता है |

व्याख्या :

अन्य उत्पादन गतिविधियों को जिन्हें गैर-कृषि क्रियाएँ कहते है |

गैर कृषि क्रिया के प्रकार :

  • डेयरी
  • लघु विनिमार्ण
  • परिवहन
  • दुकानदारी  

डेयरी : बहुत से लोग डेयरी खोल कर उत्पादन करते है | दूध को इक्कठा करके बड़े गाँव या शहरों में बेचते है |

विनिमार्ण छोटे पैमाने में लोग विनिमार्ण कार्य करते है | इसमें वह परिवार श्रम की सहायता ले सकते है | विनिमार्ण में बहुत सरल उत्पादन विधियों का प्रयोग कर सकते है |

दुकानदारी : जो व्यक्ति दुकानदारी करते है, जो शहरों के थोक बाजारों से कई प्रकार की वस्तुएँ खरीदते है , उन्हें गाँव में लाकर बेच सकते है | छोटी-छोटी दुकानें खोलकर वह चावल , गेहूँ , पैन , तेल , बिस्कुट , साबुन , टूथ पेस्ट , बैट्री आदि सामान बेचते है |

परिवहन में लोग कई प्रकार के वाहन रख लेते है | कुछ लोग रिक्शा , टैक्सी , जिप , ट्रैक्टर , ट्रक बस आदि की सेवा प्रदान करते है |

Answered by pawankumarsaw7305
0

Answer:

निम्नलिखित में से कौन एक गैर कृषि है?

Similar questions