ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर क्यों नहीं जाना चाहते हैं?
Answers
Answered by
0
ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर नहीं जाना चाहते इसके निम्नलिखित कारण है।
- ग्रामीण इलाकों में डॉक्टर्स की तरक्की के रास्ते न के बराबर होते है। गांव में न तो आधुनिक सुविधाएं होती है तथा न ही बड़े बड़े अस्पताल होते है। इन कारणों से डॉक्टर्स भी गांव में प्रेक्टिस नहीं करना चाहते ।
- शहरों में बड़े बड़े अस्पताल होते है व ये अस्पताल , आधुनिक सुविधाओं से युक्त होते है। वहां जो लोग इलाज करवाने आते है, वे भी बड़ी फीस भर सकते है। गांव में गरीब लोग ज्यादा फीस नहीं से सकते।
- आज तो भारत में यह स्थिति है कि गांव तो क्या, युवा वर्ग भारत में भी प्रैक्टिस नहीं करना चाहते , वे पढ़ लिखकर विलायत जाते है या उच्च शिक्षा प्राप्त करने भी अमेरिका या लंदन जाना चाहते है।
- डॉक्टर्स ने यहां पर एमबीबीएस की डिग्री भारत में प्राप्त भी कर ली तो आगे एम . डी करने अमेरिका जाते है।
#SPJ1
और जानें
https://brainly.in/question/39935053
Similar questions