Hindi, asked by deepakraj70337, 4 months ago

ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल को किस रूप में चुना है?
1 point
a) स्वाधीनता
b) आजादी
c) गतिशीलता
d) उपर्युक्त सभी​

Answers

Answered by jhaBicky437
5

Answer:

d) उपर्युक्त सभी ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल को चुना है/

I hope help you

And tis is your chapter all answer

जहाँ पहिया हैं Class 8 MCQs Questions with Answers

Question 1.

पुडुकोट्टई जिले में साइकिल चलाने का कैसा आंदोलन चला?

(a) राष्ट्रीय आंदोलन

(b) सामाजिक आंदोलन

(c) धार्मिक आंदोलन

(d) प्रादेशिक आंदोलन

Answer

Answer: (b) सामाजिक आंदोलन

Question 2.

पुडुकोट्टई जिला किस प्रदेश में है?

(a) केरल

(b) आंध्रप्रदेश

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

Answer

Answer: (c) तमिलनाडु

Question 3.

ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल रूप में चुना है?

(a) स्वाधीनता

(b) आजादी

(c) गतिशीलता

(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी

Question 4.

पुडुकोट्टई की गणना भारत के सर्वाधिक जिलों में की जाती है?

(a) शिक्षित

(b) अशिक्षित

(c) खनिज से भरपूर

(d) पिछड़े

Answer

Answer: (c) खनिज से भरपूर

Question 5.

साइकिल प्रशंसक हैं-

(a) महिला खेतिहर

(b) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें

(c) गाँवों के घरों में सफाई करने वाली महिलाएँ

(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें

Question 6.

साइकिल चलाने वाली महिलाओं ने साइकिल चलाने को क्या बताया?

(a) व्यक्तिगत आज़ादी

(b) अच्छा अनुभव

(c) नवसाक्षर होना

(d) सभी के बीच सीधा संबंध

Answer

Answer: (a) व्यक्तिगत आज़ादी

Question 7.

साइकिल महिला दिवस कब मनाया गया?

(a) सन् 1992

(b) सन् 1990

(c) सन् 1929

Answer

Answer: (a) सन् 1992

Question 8.

साइकिल प्रशिक्षण से महिलाओं में क्या बदलाव आया?

(a) आत्मनिर्भरता बढ़ गई

(b) आत्मसम्मान की भावना का विकास

(c) वे स्वयं को स्वच्छंद समझने लगीं

(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) आत्मसम्मान की भावना का विकास

(1)

पुडुकोट्टई (तमिलनाडु): साइकिल चलाना एक सामाजिक आंदोलन है? कुछ अजीब-सी बात है-है न! लेकिन चौंकने की बात नहीं है। पुडुकोट्टई जिले की हज़ारों नवसाक्षर ग्रामीण महिलाओं के लिए यह अब आम बात है। अपने पिछड़ेपन पर लात मारने, अपना विरोध व्यक्त करने और उन जंजीरों को तोड़ने का जिनमें वे जकड़े हुए हैं, कोई-न-कोई तरीका लोग निकाल ही लेते हैं। कभी-कभी ये तरीके अजीबो-गरीब होते हैं।

भारत के सर्वाधिक गरीब जिलों में से एक है पुडुकोट्टई। पिछले दिनों यहाँ की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी स्वाधीनता, आजादी और गतिशीलता को अभिव्यक्त करने के लिए प्रतीक के रूप में साइकिल को चुना है?

Question 1.

उपर्युक्त गद्यांश के पाठ और लेखक का नाम बताइए?

(a) साकिल का पहिया – पी. साईनाथ

(b) साइकिल के पहिए का विकास – पी. साईनाथ

(c) पहिए की शुरुआत – पी. साईनाथ

(d) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ

Answer

Answer: (d) जहाँ पहिया है – पी. साईनाथ

Question 2.

पुडुकोट्टई जिला किस प्रांत में पड़ता है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) आंध्रप्रदेश

(d) कर्नाटक

Answer

Answer: (b) तमिलनाडु

Question 3.

साइकिल चलाना सीखते ही कैसे कार्यक्रमों का आयोजन हुआ?

(a) अधिक से अधिक साइकिल जलाने की होड़

(b) प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता

(c) पुरुषों के साथ बराबरी का होड़

(d) स्वावलंबन की तरफ़ बढ़ना

Answer

Answer: (b) प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता

Question 4.

सर्वाधिक गरीब जिलों में से कौन-सा जिला है?

(a) कोडाल कोट्टी

(b) पुडुकोट्टई

(c) तमिलनाडु

(d) पोट्टाईकोट्टी

Answer

Answer: (c) तमिलनाडु

Question 5.

ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल को किस रूप में चुना है?

(a) स्वाधीनता

(b) आजादी

(c) गतिशीलता

(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी

(2)

इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है। इसकी प्रशंसकों में हैं महिला खेतिहर मज़दूर, पत्थर खदानों में मजदूरी करनेवाली औरतें और गाँवों में काम करनेवाली नसें । बालवाड़ी और आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, बेशकीमती पत्थरों को तराशने में लगी औरतें और स्कूल की अध्यापिकाएँ भी साइकिल का जमकर इस्तेमाल कर रही हैं। ग्राम सेविकाएँ और दोपहर का भोजन पहुँचानेवाली औरतें भी पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ी संख्या उन लोगों की है जो अभी नवसाक्षर हुई हैं। जिस किसी नवसाक्षर अथवा नई-नई साइकिल चलानेवाली महिला से मैंने बातचीत की, उसने साइकिल चलाने और अपनी व्यक्तिगत आज़ादी के बीच एक सीधा संबंध बताया।

Question 1.

इस जिले में किस चीज़ की धूम मची है?

(a) औरतों की

(b) साइकिल प्रशिक्षण की

(c) साइकिल की

(d) ग्रामीणों की

Answer

Answer: (c) साइकिल की

Question 2.

साइकिल की प्रशंसक हैं-

(a) मजदूर

(b) किसान

(c) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें

(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (c) पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें

Question 3.

साइकिल का प्रयोग सबसे ज़्यादा कौन करती हैं?

(a) अनपढ़ महिला

(b) नवसाक्षर महिला

(c) खदानों में मजदूरी करने वाली महिलाएँ

(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) नवसाक्षर महिला

Question 4.

साइकिल चलाना किस बात का प्रतीक बन गया?

(a) गुलामी का

(b) मान-मर्यादा का प्रतीक

(c) स्त्रियों की स्वाधीनता का प्रतीक

(d) सामाजिक प्रतिष्ठा का प्रतीक

Answer

Answer: (c) स्त्रियों की स्वाधीनता का प्रतीक

(3)

1992 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बाद अब यह जिला कभी भी पहले जैसा नहीं हो सकता। हैंडल पर झंडियाँ लगाए, घंटियाँ बजाते हुए साइकिल पर सवार 1500 महिलाओं ने पुडुकोट्टई में तूफ़ान ला दिया। महिलाओं की साइकिल चलाने की इस तैयारी ने यहाँ रहनेवालों को हक्का-बक्का कर दिया।

इस सारे मामले पर पुरुषों की क्या राय थी? इसके पक्ष में ‘आर. साइकिल्स’ के मालिक को तो रहना ही था। इस अकेले डीलर के यहाँ लेडीज़ साइकिल की बिक्री में साल भर के अंदर काफ़ी वृद्धि हुई।

Question 1.

‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ पहली बार कब मनाया गया?

(a) सन् 1992

(b) सन् 1990

(c) सन् 1919

(d) सन् 1939

Answer

Answer: (a) सन् 1992

Answered by nikhilanuragi05
0

Answer:

उपयुक्त सभी ग्रामीण महिलाओं ने साइकिल इस रूप में चुनी है

Similar questions