ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों में पुरुष पुरुष प्रवास अधिक क्यों होता है
Answers
O ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों में पुरुष प्रवास अधिक क्यों होता है?
► ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों में पुरुषों के प्रवास का मुख्य कारण काम और रोजगार की तलाश होता है। ग्रामीण क्षेत्रों के युवा आयु वर्ग के कुशल एवं दक्ष पुरुषों का प्रवास ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर अधिक होता है, क्योंकि उन्हें अपने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और जीविकोपार्जन के पर्याप्त अवसर नही उपलब्ध हो पाते हैं। ऐसी स्थिति ने वे रोजगार के बेहतरीन अवसर तलाशने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर प्रवास करते हैं।
पुरुषों पर पारिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी अधिक होती है, ऐसे में उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर की तलाश होती है। इस कारण वह यदि ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें काम एवं रोजगार के पर्याप्त अवसर नही मिलते हैं, तो वे बेहतरीन अवसर की तलाश में शहरी क्षेत्रों की ओर रुख करते हैं।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
Why male to male migration is more from rural to urban areas
Explanation:
Normal population is divided into two main categories, people living in rural areas and other those who live in urban areas. The lifestyle in both areas have some considerable differences as well.
Type/Kind of occupation
Rural people mostly involve them in the field of agriculture, lands are their major assets while urban people mostly focus on working in industries, involve in various businesses, government jobs. One of the main reason of male movement is the search of jobs
Medical and Education Facilities;
Medical and education facilities are not readily available in rural areas whereas the people of urban areas have better access to these facilities