Economy, asked by khanimran7419, 1 year ago

ग्रामीण विविधीकरण में गैर-कृषि रोजगार का महत्व समझाइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Answer:

ग्रामीण विविधीकरण में गैर-कृषि रोज़गार (जैसे मत्स्य पालन, मुर्गी तथा पशुपालन) के महत्व निम्नलिखित  प्रकार से है :  

(1) इससे ग्रामीण लोगों की आय में वृद्धि होती है।

(2) इन कार्यों से कृषि पर अतिरिक्त बोझ कम होता है।

(3) इससे निर्धनता का उन्मूलन होता है।

(4) इससे कृषकों को पूरा वर्ष काम मिल जाता है।

(5) इससे कृषक धारणीय जीवन स्तर प्राप्त कर लेते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

स्वर्णिम क्रांति' तथा 'हरित क्रांति' में अंतर स्पष्ट करें।

https://brainly.in/question/12324975

क्या सरकार द्वारा कृषि विपणन सुधार के लिए अपनाए गए विभिन्न उपाय पर्याप्त हैं? व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/12324964

Similar questions